India vs Australia 4th Test : Washington Sundar makes test debut at Gabba| वनइंडिया हिंदी

2021-01-15 241

News of fast bowler T Natarajan and bowling all-rounder Washington Sundar making their Test debuts for India was met with plenty of warmth and adulation by users on Twitter, with many expressing joy over the inclusion of the Tamil Nadu pair. Natarajan and Sundar became India's 300th and 301st Test cricketers, and Natarajan marked the occasion by bowling a fine first spell of 6-1-8-0. Natarajan and Sundar were one of the three net bowlers who stayed back after the completion of the limited-overs leg.

ब्रिसबेन टेस्ट मैच में अश्विन नहीं खेले. चोट की वजह से अश्विन मैच खेलने के लिए नहीं उतरे. अश्विन के ही राज्य के एक प्लेयर को खेलने का मौका मिला. टेस्ट टीम में चुने नहीं गए थे. पर रविन्द्र जडेजा के सीरिज से बाहर होने की वजह से उन्हें मौका मिल गया, वो भी टेस्ट डेब्यू करने का. जी हाँ, नाम है वॉशिंगटन सुंदर. वॉशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर हैं और उन्होंने रविन्द्र जडेजा को रिप्लेस किया है. वाशिंगटन सुंदर को रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट कैप सौंपी और वह भारत के 301वें टेस्ट खिलाड़ी बने. इससे पहले कभी भी वॉशिंगटन सुंदर को टेस्ट के लिए तरजीह दी नहीं गयी थी. टी20 क्रिकेट में ही वॉशिंगटन सुंदर लगातार भारत के लिए खेलते रहे. और वनडे क्रिकेट में उन्हें मौका मिला. किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट खेलना सपना होता है.

#SteveSmith #WashingtonSundar #GabbaTest